


बैरिया (बलिया)। बाढ़ राहत सामग्री को काले बजार मे ले जाते समय शिवाल में पकड़े जाने वाले मामले मे उपजिलाधिकारी बैरिया लालबाबू दूबे ने लेखपाल राधेश्याम वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
Ballia:FIR registered against village head, concerned accountant, truck driver & others in Gopalnagar after a truck carrying flood-relief materials was captured by villagers yesterday when accused were allegedly going to sell the relief material worth around Rs 1.5 lakh in market pic.twitter.com/Ch5zyG5c2c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 13, 2018
उपजिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ राहत समाग्री लेखपाल ने रिसीव किया था और अभी वितरण होने वाला था कि रात मे समाग्री कालाबाजारी के लिए रहा था. इसकी सारी जिम्मेदारी लेखपाल की है. इस मामले में तहसीलदार बैरिया ने रेवती थाने मे तहरीर दी थी, मुकदमा पंजीकृत हो गया है. अभी जाचं चल रही है. इस कृत्य मे शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्सा नही जायेगा.