सिकन्दरपुर (बलिया)। गांधी इंटर कॉलेज के पास सिकंदरपुर बलिया मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रक में बाइक सवार टकरा गया. शनिवार को देर रात को हुई इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें – अप्रैल में ही चेते होते तो आज नहीं टूटता रिंग बांध
बताया जाता है कि पंदह निवासी कृष्णा शंकर राय (50) शनिवार की रात लगभग 9 बजे सिकन्दरपुर से गांव पंदह जा रहा थे. इसी दौरान गांधी इंटर कॉलेज के पास खड़े ट्रक में उनकी बाइक टकरा गई. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – जानिए शनिवार को जिले में क्या क्या हुआ