

बांसडीह(बलिया)।उपजिलाधिकारी बांसडीह सन्त कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का थाना परिसर में आयोजन किया गया. ज्यादतर मामले जमीनी विवाद का रहे. कुल आये चार मामलों में दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. सारंगपुर के मुकुट बिहारी वर्मा का जमीनी विवाद अपने ही पट्टीदार से था. जो कि दोनों पक्षों को समझाकर मामले का निस्तारण किया गया. दूसरा मामला बांसडीह कस्बे के ही भिखारी ठाकुर का अपने भाइयों से ही जमीनी विवाद का था.उसका भी मौके पर निस्तारण किया गया.
थाना समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, एसआई प्रमोद कुमार सिंह, प्रताप नरायन, काली शंकर तिवारी, राजस्व निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह, श्रीराम,संजय कुमार आदि रहे.
