सुखपुरा(बलिया)। रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर सुखपुरा पब्लिक कान्वेन्ट स्कूल की छात्राओं ने पेड़ पौधों को राखी बांध कर पेड़ पौधों को सुरक्षित व संरक्षित करने का न सिर्फ संकल्प लिया बल्कि लोगों को भी जागरूक करने का सफल प्रयास किया. छात्राओं ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिये अत्यंत महत्व रखते हैं. वृक्ष धरा के आभूषण है इसे बचाये रखना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है. पेड़ो को बचाया नही जाएगा तो पृथ्वी पर न सिर्फ मानव बल्कि समस्त जीवों का अस्तित्व नही बचेगा. छात्राओं ने अपने घर व आस पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर पर्यावरण के सरंक्षण का वीणा उठाने का भरोसा जताया. गीता, संध्या, पूजा, हृदया नन्द यादव, प्रवीण, कृष्णा नन्द, मंयक,ब्रजेश,कृष्ण कान्त,अविनाश ,प्रभुनाथ आदि लोग मौजूद रहे.