..अगस्त क्रांति का महीना और तिरंगा यात्रा रोकने का प्रयास, डर या साजिश

हुई नोकझोंक, प्रशासन को जाना पड़ा बैकफुट पर, हिंदू समाज पार्टी ने शान्तिपूर्ण ढंग से निकाल कर दिखाया तिरंगा यात्रा

सिकन्दरपुर(बलिया)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिन्दू समाज पार्टी के कार्यर्ताओं ने रविवार को जंगली बाबा धाम कठौंड़ा से जिलाध्यक्ष पुष्कर राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला. जो जमुई, लीलकर, सिसोटार, डुंहा बिहरा, होते हुए बस स्टेशन चौराहा पर पहुँचा. पुनः जंगली बाबा धाम कठौंड़ा में जा कर समाप्त हुआ.

इस दौरान परमिशन न होने का आरोप लगाते हुए सीओ सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव व थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी ने तिरंगा यात्रा को रोक दिया. जिससे घंटो कार्यकर्ताओं व प्रशासन के बीच नोकझोंक होता रहा. बाद में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह रावत के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

प्रशासन का कहना था कि बिना परमिशन लिए यह तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. जिसको प्रशासन निकालने नहीं देगी. जबकि हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्कर राय ने बताया कि 30 तारीख को एसडीएम सिकंदरपुर को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दे दिया गया था. इस बीच किसी ने किसी भी प्रकार का आपत्ति नहीं किया. लेकिन जब तिरंगा यात्रा निकालना हुआ तो राजनीतिक द्वेष के कारण दबाव में प्रशासन तिरंगा यात्रा रोक रही है. इस दौरान बड़े लाल यादव, रितेश वर्मा, राहुल गुप्ता, अनूप प्रसाद, शैलेंद्र राय, राजेश, उदय, पंकज कुमार, आशुतोष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’