सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने नगर के कई मोबाईल डाउनलोडिंग सेंटरों पर शुक्रवार को छापा मारकर उनके पास से अश्लील वीडियो की CD लैपटॉप व कई उपकरण बरामद किए थे. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तोंं में इंद्रजीत कुमार पुत्र संजय प्रसाद निवासी चकखान थाना सिकंदरपुर, दिनेश गुप्ता पुत्र कन्हैया प्रसाद निवासी जल्पा स्थान थाना सिकंदरपुर, पिन्टू पासवान पुत्र रामचंद्र प्रसाद निवासी सिवानकला थाना सिकंदरपुर, मिथिलेश पुत्र दीनानाथ निवासी सिवानकला थाना सिकंदरपुर, मन्नू कुमार चौहान पुत्र शिवशंकर निवासी मोहल्ला भीखपूरा हैं. थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी पिछले कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि नगर के कुछ मोबाइल डाउनलोडिंग सेंटर मोबाइल में अश्लील फिल्में भरने का काम कर रहे हैं। जिसके तहत पुलिस ने यह कार्यवाही की है.