कृमि दिवस पर खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

जिलाधिकारी ने प्रावि में बच्चों को खिलाकर किया शुभारंभ

बलिया। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हर प्राथमिक विद्यालयों पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई. जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शहर के शिशमहल के पास स्थित परिषदीय विद्यालय पर बच्चों को यह गोली खिलाई. उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता से किया जाए. यह गोली 19 वर्ष तक के सभी को खिलाई जानी है. शुक्रवार को अभियान में अगर कोई छूट जाएं उनको 17 अगस्त के दिन माप-डे दिन अनिवार्य रूप से इसको दिया जाए.
इस सम्बन्ध में एनएचएम के डीसीपीएम अजय पांडेय ने बताया कि बच्चों में कृमि बड़ी जन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है. पेट में कीड़ों की व्यापकता को कम करने के लिए सरकार की ओर से तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं. कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के साथ उनके पोषण व हिमोग्लोबीन पर भी असर पड़ता है. इस अवसर पर वहां सीएमओ डॉ एसपी राय, डीपीएम बसंत राय आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE