

रसड़ा (बलिया) | श्रीनाथ मठ के पोखरे में शुक्रवार की सायं एक युवक की उतराया हुआ शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी.
इसे भीपढ़ें – मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम है तो कंट्रोल रूम में बताएं
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. नगर के सोनाइडीह निवासी श्रीनारायण उर्फ़ राजदेव राजभर (22) पुत्र स्व. उमा राजभर नशे की हालत में जन्माष्टमी के दिन भोजन करने के बाद श्रीनाथ मठ स्थित पोखरे में नहाने गया, जो डूब गया. परिवार में इसका केवल एक भाई था, जो नगरा काम करता है.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ राहत सामग्री वितरण में पुलिस का सहयोग लें