सहतवार(बलिया)। सहतवार पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाईकिल बरामद किया है. बुधवार को सुबह थानाध्यक्ष शमीमअली सिद्दकी अपने हमराही एसआई रविन्द्र कुमार, एसआई रामसिंह यादव, एसआई मन्तोष सिंह, कां कृष्णा सिंह,मधुसुदन यादव आदि के साथ महादनपुर बन्धे के तरफ गस्त पर थे. तभी ये दोनों पकड़ में आए. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सुनील कुमार यादव उर्फ मुलायम पुत्र स्व रामपति यादव निवासी भोपालपुर थाना रेवती व अजय यादव पुत्र बच्चालाल यादव निवासी भोजछपरा थाना रेवती बताया. उनके साद दोनों मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स UP60N/0262 व हीरो स्पलेडंर प्रो UP60 Q / 2695 चोरी का बताया. उन दोनो की निशान देही पर सुनील कुमार यादव उर्फ मुलायम के घर से तीन और मोटरसाईकिल जिसमें एक अपाची काले रंग की बिना नम्बर प्लेट व स्पलेंडर प्लस UP60 R/4460, UP60Y / 2435 बरामद हुई. जिसे सहतवार पुलिस ने कब्जे मे लेकर दोनो मोटरसाईकिल चोरों को संगत धाराओं मे बलिया जेल भेज दिया.