बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही गाँव में छत का बारजा टूट कर गिरने से एक 42 वर्षिय व्यक्ति घायल हो गया. परिजन उसे बांसडीह सीएचसी ले गए. जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सिंगारी राजभर पुत्र हरिनाथ राजभर निवासी अकोल्ही अपने छत के बारजा पर चढ़कर कोई कार्य कर रहे थे कि अचानक बारजा टूट गया. जिससे सिंगारी नीचे गिर गए. परिजन इन्हें बांसडीह सीएचसी ले गए, जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.