बिल्थरारोड(बलिया)। नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर शुक्रवार को पूर्वाह्न बिडहरा गांव के मोड़ पर बाईक व टैम्पो के बीच जोरदार टक्कर में बाईक सवार नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम इसारी सलेमपुर निवासी सत्यम सिंह (28) पुत्र अशोक कुमार सिंह व लाखन सिंह (30) पुत्र सर्वदेव सिंह एवं उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम रछौली निवासी टैम्पो चालक कोमल राजभर (24) पुत्र बलेसर व टैम्पो में सवार ग्राम करनी निवासी मन्टू राजभर (25) पुत्र लाल बहादुर बुरी तरह चोटिल हो गये. 100 नम्बर की पुलिस सहायता से सभी घायलों को सीएचसी सीयर में दाखिल कराया गया. जहां चिकित्सक डा. साजिद ने घायलों की स्थिति गम्भीर देखते हुए सभी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसमें सत्यम सिंह को उपचार हेतु मऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी.