गंगा को साफ करने के लिए युवा मंडल ने बनाई कार्य योजना

दुबहड़(बलिया)। नेहरू युवा केंद्र बलिया के अंतर्गत प्रत्येक गांव में बनाए गए युवा मंडल के सहयोग से गंगा को साफ करने का कार्यक्रम योजना बनाकर चलाया जाएगा. यह बात स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष नितेश पाठक ने शनिवार के दिन क्षेत्र के दर्जनों गांव के युवा मंडल के पदाधिकारियों की नगवां प्राथमिक विद्यालय पर हुई बैठक में कही. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके युवा मंडल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गंगा घाट की साफ सफाई तथा लोगों को गंगा को साफ रखने के लिए जन जागरूकता अभियान एवं पौधरोपण आदि से संबंधित कार्यक्रम चलाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक गांव के युवा मंडल की बैठक जो खासकर गंगा के किनारे के युवा मंडल है, उनको गंगा को साफ सुथरा करने के लिए प्रशिक्षण देकर इस अभियान से जोड़ा जाएगा. इस अवसर पर उदयपुरा, बंधूचक, मोहन छपरा, ब्यासी, जनाडी, दुबहड़, ओझावलिया,भरसर, अखार, पांडेपुर आदि जगहों के अनेक युवा उपस्थित रहे. अध्यक्षता नितेश पाठक तथा संचालन नसीम वारसी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’