![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा(बलिया)। नगर के भगत सिंह तिराहे पर मंगलवार की शाम सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे सपा युवा नेता अल्ताफ अंसारी ने लखनऊ में पोलीटेक्नीक की छात्रा बलिया निवासी संस्कृति राय की हत्या पर आक्रोश जताते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में आये दिन महिलाएं एवं छात्राओं पर हमलों से महिलायें व छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. चेताया कि संस्कृति राय के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई, तो पार्टी व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी. इस मौके पर विशाल कनौजिया, पिंटू यादव, वाजिदअली अंसारी, अकरम अंसारी, मुलायम यादव, शहाबुद्दीन अंसारी,मोनू चौहान, मु आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे.