रसड़ा(बलिया)। चिलकहर मार्ग स्थित नगपुरा गोदाम के समीप ट्रक एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बाइक सवार तीन युवक चिलकहर से नगपुरा आ रहे थे. उधर नगपुरा की तरफ से जा रही ट्रक से भिड़ंन्त हो गयी. जिसमे चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगपुरा निवासी गोरख निषाद 15 वर्ष, गोलू निषाद 14 वर्ष पुत्रगण रविंद्र, नफरेपुर निवासी अखिलेश 17 वर्ष पुत्र सदन गम्भीर रूप से घायल हो गये.