आरएएफ के जवान की मौत की सूचना पर गांव में मातम

वाराणसी में फ्लैग मार्च के दौरान तबियत हो गई थी खराब
बांसडीह(बलिया)। क्षेत्र के विद्याभवन नारायनपुर गांव निवासी 47 वर्षीय अर्ध सैनिक बल के जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत खराब होने से रविवार की सुबह वाराणसी में मौत हो गयी. जवान का शव देर सायं तक नारायनपुर गांव में आने की संभावना है.
गांव के ठाकुर जी सिंह सीआरपीएफ से डेपुटेशन पर 101 रैपिड एक्शन फोर्स शांतिपुरम फाफामउ, इलाहाबाद की यूनिट में बी कम्पनी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. ईद के त्यौहार को लेकर शुक्रवार को वाराणसी में सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च में यूनिट के जवान शामिल होने आये थे. ठाकुर जी सिंह भी फ्लैग मार्च में शामिल थे. मार्च के दौरान ही ठाकुर जी सिंह गिरकर बेहोश हो गये थे. अन्य जवानों ने उन्हें बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिन चले ईलाज के बाद रविवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. ठाकुर जी सिंह के तीन पुत्र हैं. उनका छोटा पुत्र भी दीपक सिंह सेना की आईटीबीपी का जवान हैं. दो अन्य पुत्र उमेश व कृष्णा सिंह बेरोजगार हैं. जवान के मौत की खबर आने से नारायनपुर गांव में कोहराम मच गया. पत्नी विद्यावती देवी व परिवार के अन्य लोगो का रो रोकर बुरा हाल है. ठाकुर जी सिंह के पिता वृद्व शिवबचन सिंह व उनकी माताजी के करूण क्रदन से लोगो की आंखे भी नम हो जा रही थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’