ईद तक पर्याप्त बिजली आपूर्ति का भरोसा दिया

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में अलविदा जुमा व ईद के मद्देनजर एक पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी व चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे मौजूद रहे. क्षेत्राधिकारी ने शांतिपूर्वक अलविदा की नमाज अदा करने पर विशेष जोर दिया. वहीं भाई चारा पूर्वक ईद का त्यौहार मनाने के लिए सबसे अपील किया. 

इस दौरान बिजली का मुद्दा काफी छाया रहा. लोगों द्वारा बार-बार शिकायत दर्ज कराया गया कि सिकंदरपुर में रमजान के दौरान बिजली की स्थिति काफी बुरी रही है. उन्होंने अगले 4 दिनों तक समुचित बिजली की व्यवस्था कराने की मांग किया. इस पर थानाध्यक्ष सिकंदरपुर ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से तुरंत वार्ता कर बिजली 4 दिनों पक्षी सुचारु रूप से देने की बात कही. 

वहींं नगर पंचायत चेयरमैन रविंद्र वर्मा से साफ सफाई व पानी की समुचित व्यवस्था कराने को कहा जिस पर चेयरमैन रविंद्र वर्मा ने समुचित साफ सफाई व भरपूर स्ट्रीट लाइट को देने का बात कही. बताया कि ईद के दिन तक लाइट की समुचित व्यवस्था रहेगी. इस दौरान संजय जयसवाल, प्रयाग चौहान, जावेद अहमद, खुर्शीद आलम, डॉ इकबाल अहमद, भीष्म चौधरी, जीतन पांडेय, लाल बच्चन प्रजापति, प्रमोद गुप्ता, दिनेश चौधरी, रजनीश राय, मुमताज अहमद, रमाशंकर राजभर, फैज अंसारी, एनुअल हक मास्टर, कन्हैया पासवान, घनश्याम मोदनवाल, बबलू मास्टर, मनोज बैज नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे.

 

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’