100 डायल का कमाल : झगड़े की सही सूचना देने पर भी रातभर खानी पड़ी हवालात की हवा

सुखपुरा(बलिया)। थाना के सौ नम्बर पुलिस की करतूत से एक व्यापारी को रात भर थाने के लाकपक मे बैठाया गया. उस व्यापारी की बस इतनी गलती थी कि दो लोगों के बीच हुए झगड़े की सूचना उसने अपने मोबाइल से सौ नम्बर पुलिस को दिया था.
बता दे कि गुदरी बजार के पास दो पड़ोसी लक्ष्मण व अनिल ने शनिवार की रात झगड़ा किया था. हल्ला सुन कर व्यापारी प्रमोद कुमार गुप्त उर्फ बाला जी ने झगड़े की सूचना सौ नम्बर पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों के साथ बाला जी को भी अपने साथ लेती गई. सभी को रात भर थाने के लाकप मे बैठाकर रखा. सुबह बाला जी की मां पूर्व ग्राम प्रधान अन्नपूर्णा देवी के अनुनय विनय के बाद पुलिस ने बाला जी को मां को सुपुर्द किया .उनके साथ बन्द किए गये लोगो को 151 मे चलान किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE