रसड़ा(बलिया)। स्थानीय तहसील स्तरीय पतंजलि भारत स्वाभिमान संगठन की मासिक बैठक कार्यालय पर हुई. जिसमें जिले से आये जिला योग प्रभारी हृदयानंद ने आगामी 21 जून को योग दिवस मनाने के लिए स्वामी रामदेव जी का सफल प्रयास बताते हुए सबको विस्तार से जानकारी दी तथा योग प्रचारक योगी रामानंद के नेतृत्व में रसड़ा के गांधीपार्क मैदान मे भव्य योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने की अपील की.
बैठक मे पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भाई अंजनी जी व उत्तम चन्द, संजय, रमेश, विश्राम, हरिहर प्रसाद, विनय, मनीष, नरेंद्र आदि रहे। अंत में सभी के प्रति आभार योग प्रचारक योगी रामानंद ने व्यक्त किया.