शहीद स्वाभिमान यात्रा का नगवां में हुआ भव्य स्वागत

दुबहड़(बलिया)। देश के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए सेनानियों को उचित सम्मान दिलाने तथा सरदार भगत सिंह को राष्ट्रपुत्र की उपाधि दिलाने की मांग को लेकर पिछले 30 मार्च से शहीद स्वाभिमान यात्रा लेकर निकले सुरेन्द्र सिंह बीघुड़ी गुरुवार के दिन बलिया जनपद में स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय के गांव नगवां पहुंचे, और मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की. वहाँ उपस्थित जागरूक युवा मंच के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल लोगों का फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया.

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र सिंह बीघुड़ी ने कहा कि स्वाभिमान यात्रा देशभर के युवाओं में देशप्रेम की अलख जगाने का काम कर रहा है. इस यात्रा के माध्यम से हम लोग 29 राज्यों में भ्रमण करते हुए शहीदों के गांव से मिट्टी इकट्ठा कर रहे है. जिससे सरदार भगत सिंह की विशाल प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया है. जो विश्व की सभी प्रतिमाओं से बड़ी होगी. साथ ही इस यात्रा का उद्देश्य है कि शहीदों के आश्रितों और परिजनों को सरकार द्वारा उचित सम्मान दिया जाए. इस मौके पर मुख्य रुप से अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, लकी सिंह, उमाशंकर पाठक, मनीष शर्मा, गुड्डू गुप्ता, दिग्विजय पाठक, रणजीत खरवार, वीरेंद्र राम सुनील राम, संतोष गुप्ता, संजय जायसवाल आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’