किशोरी भी उसके साथ हुई बरामद
सिकंदरपुर(बलिया)। पुलिस ने 3 सप्ताह पूर्व फरार प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी और प्रेमिका दोनों के अलग अलग वर्ग के होने से उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्पर थी. नगर के मुहल्ला मिल्की निवासी युवक थाना क्षेत्र के कोथ गांव की एक नाबालिक लड़की को 26 अप्रैल को लेकर भाग गया था. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सबसे पहले उस वाहन चालक को गिरफ्तार किया जो दोनों को ले जाकर छोड़ा था. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं इसकी इस केस की मॉनिटरिंग कीं, व उसकी गिरफ्तारी हेतु सिकंदरपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में एक टीम बनायी. इस दोनों के दार्जिलिंग में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने वहां की पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वहां के जिला न्यायालय में पेश कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यहां आ गई.