

बलिया। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के संरक्षण एवं उनके हितों के लिए गठित पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के जिला अध्यक्ष पद पर जिले के अखार निवासी पत्रकार रणजीत सिंह को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इस संबंध में 17 मई 2018 को पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने जिलाधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी को पत्र जारी कर रणजीत सिंह के जिला अध्यक्ष मनोनीत करने की जानकारी दी. उन्होंने समय-समय पर इनका सहयोग करने की अपेक्षा की, साथ ही विश्वास प्रकट किया कि इनके नेतृत्व में पत्रकारों का हित सदैव सुरक्षित रहेगा. साथ ही जनपद के पत्रकारों की आवाज उठाने में तत्पर रहेंगे. रणजीत सिंह के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर कई संगठनों सहित वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, नागेन्द्र तिवारी, गोविंद पाठक, वीरेंद्र मिश्रा, सुनील पान्डेय, संतोष सिंह, संजीव सिंह, सुरेश मिश्रा आदि लोगो ने बधाई दी है.
