पूजा करने जा रहे युवक पर टूट कर गिरा हाई टेंशन तार, मौत

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के राजागांव खरौनी के पिठाइच में पूजा अर्चना के लिए जा रहा एक 35 वर्षिय युवक हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया. गम्भीर रूप से झुलसे युवक को उसके परिजन उसे बांसडीह सीएचसी ले आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली के खरौनी निवासी गंगा सागर वर्मा 35 वर्ष पुत्र सूरुज वर्मा बुधवार को सुबह स्नान कर पूजा के लिए जा रहे थे कि उनके उपर ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट गिर गया. जिससे कि उक्त युवक उसकी चपेट में आ गया उस समय तार में करेंट प्रवाहित हो रहा था. इससे वहां हड़कम्प मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’