नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल शुरू

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के घाघरा के किनारे एक विवाहिता का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे व प्रभारी कोतवाली प्रताप नारायण ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शव के शिनाख्त के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनियर थाना क्षेत्र के चांदू पाकड़ से दो दिन पहले विवाहिता बबिता 24 पत्नी अवधेश यादव घर से गायब थी. उसी का शव घाघरा नदी में बांसडीह पुलिस ने बरामद किया. जिसकी शिनाख्त विवाहिता के पिता मंगरू यादव पुत्र सीताराम निवासी सारंगपुर थाना कोतवाली बांसडीह ने अपनी पुत्री के रूप में किया. उक्त विवाहिता की शादी मनियर कस्बा के चांदू पाकड़ के बहेरा पार वार्ड नंबर दस के अवधेश पुत्र परमेश्वर से 2016 में हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल के लोग बबिता को प्रताड़ित करते थे. दो दिन पहले भी मायके वालों के साथ वहां जाकर पंचायत हुयी थी, और ठीक से रखने का अनुनय विनय किया था. पंचायत की रात से ही ससुराल से विवाहिता गायब हो गयी. जिसकी गुमसुदगी ससुराल के लोगो ने मनियर थाने में दर्ज कराया था. परिजनों को अनहोनी की आशंका पर और घाघरा मे शव की जानकारी होने पर सोमवार को दस बजे बांसडीह सीओ टीएन दुबे प्रभारी कोतवाली प्रताप नारायण ने पुलिस बल के साथ घाघरा नदी के किनारे पहुँच शव को निकलवाया तो उसकी पहचान बबिता के रूप में कई गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’