सिकन्दरपुर(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के खेजुरी मोड़ के पास शुक्रवार की शाम बाइक के धक्के से रोड पार कर रहे भिखरिया निवासी कैलाश राम (55) गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कैलाश ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले ली. भिखरिया निवासी कैलाश शाम करीब 6 बजे बाजार करने के लिए जा रहे थे. सिकनदरपुर- मनियर मार्ग के खेजुरी मोड़ के पास पहुंचकर रोड पार कर रहे थे, उसी दौरान सिकंदरपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने धक्का मार दिया. कैलाश राम वहीं गिरकर छटपटाने लगे. आसपास के लोग घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया.