मौसम विभाग के अलर्ट पर जिले में भी बरती जाएगी पूरी सतर्कता

प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जारी की एडवाइजरी

बलिया। मौसम विभाग द्वारा 5 मई को भारी तूफान की संभावनाओं पर जिले में भी पूरी सतर्कता बरती जाने के निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के कई जनपदों सहित बलिया में भी 4 व 5 मई को किसी भी समय भारी आंधी, ओलावृष्टि ,भारी वर्षा होने की संभावना है. इसको लेकर पर्याप्त सतर्कता बरती जाने तथा किसी भी आकस्मिकता के लिए तैयार रहने की आवश्यकता बताई है. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों यथा समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पर्यवेक्षण कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

12वीं तक के विद्यालय बन्द करने के निर्देश

प्रभारी जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को निर्देश दिए हैं कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए 5 मई को जनपद के 12 वीं तक के विद्यालयों को बन्द रखेंगे. अपरिहार्य परिस्थिति मे मौसम को दृष्टिगत रखते हुए 5 मई को पूर्वाहन 10 बजे के बाद विद्यालय खोला जा सकता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’