सिकन्दरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग के जलालीपुर चट्टी पर शुक्रवार की देर शाम सड़क पार करते समय बाइक के धक्के से 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. क्षेत्र के मझली किशोर गांव निवासी छुटाई लाल गुप्ता गांव जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, उसी समय बस स्टेशन चौराहे की तरफ से आ रहे बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे घायल होकर वह सड़क पर गिर गए. दुर्घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया. मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया.