मझौवां(बलिया)। एडीआरएफ़ वाराणसी बटालियन 11 की बीस सदस्यों की टीम ने शनिवार को गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर पहुँची थी. एडीआरएफ़ के जवानों ने इंस्पेक्टर प्रभात कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को गंगा नदी के पचरुखिया व हुकुम छपरा घाट पर डूबे युवकों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें देर शाम को एक युवक का शव बरामद करने में सफलता हाथ लगी थी. वही दूसरा शव नहीं मिल पाया था. रविवार को दूसरा शव सुबह लगभग 9 बजे चौबे छपरा गंगा नदी के घाट पर उतराया ग्रामिणो ने देखा. जिसके बाद सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को लेकर घरवालो से शिनाख्त कराके शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
बताते चले कि पचरुखिया और हुकुम छपरा गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में आये जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के नैना पटखौली गांव निवासी सुरेश गिरी पुत्र अंगद कुमार गिरी व हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गांव निवासी चिंटू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह नदी में स्नान करते वक्त गहरे पानी में समा गए थे. उसी दिन प्रशासन ने महाजाल डलवाकर व गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की थी. लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद सफलता नही मिली थी.