बैरिया नगर पंचायत के सबसे बड़े प्रोजेक्ट नाला निर्माण की कवायद शुरू

प्रथम चरण में लगभग 30 लाख की लागत से 300 मीटर बनेगा नाला

विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी

बैरिया (बलिया)। नगर पंचायत बैरिया में जल निकासी की बड़ी समस्या के समाधान की कवायद शुरू हो गई है. बैरिया तिराहा से बीबी टोला भागड़नाला तक (2.25 किमी) बनने वाले बड़े नाले के लिए शनिवार को सीबी मिश्र के घर से शुरू होकर उत्तर 300 मीटर तक नाला निर्माण के लिए पैमाइश हुई.


इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र उपस्थित रह कर नपवाना आरंभ कराए. इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह भी पैमाइश का जायजा लेने पहुंचे. विधायक सुरेंद्र सिंह ने नगर पंचायत के जेई विंध्यालय गुप्त व अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन से नाला निर्माण के बाबत विस्तृत जानकारी ली. शिवकुमार वर्मा मंटन ने बताया कि 14वें वित्त से लगभग 30 लाख की लागत से 300 मीटर नाला का निर्माण दो माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. लोगों के आवागमन को ध्यान मे रखते हुए यह ढक्कनदार बनेगा. नाली की गहराई और ऊंचाई जल निकासी के प्रवाह के अनुरूप बढता जाएगा. विधायक ने कहा कि यह तो ठीक है किंतु हर हाल में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराएं. शेष का बीबी टोला तक की नाली के निर्माण का जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसका भी धन इसका निर्माण पूरा होते-होते मंगाने का प्रयास करूंगा. ताकि सड़क के किनारे भागड़ तक नाला जल्द से जल्द पूरा हो जाय. जेई व अध्यक्ष प्रतिनिधि को गुणवत्तापूर्ण नाला निर्माण कराने की ताकीद भी किए. अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लोगों से आग्रह किया कि यह कार्य आरंभ होने से पहले उक्त स्थान से अपना समान हटा लें. ताकि किसी को परेशानी न हो.
इस अवसर पर प्रकाश मौर्य, मनोज पांडेय, विशाल श्रीवास्तव, नितेश राज, विनोद गुप्ता, आनंद गुप्ता, शक्तिनाथ सिंह, अमित सिंह, मन्नू वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, नागेंद्र वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE