

रसड़ा (बलिया)। नगर के स्टेशन रोड उमाशंकर पुरम मुहल्ला स्थित एक मकान में घुसकर तीन बदमाशों ने शुक्रवार की रात्रि 8,30 बजे एक महिला को गोली मार दी. शोर पर आस पास के लोग पहुचते तबतक हमलावर भाग निकले. आसपास के लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.
बताया जाता है कि तीन बदमाशों ने मकान का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही बदमाशो ने मीरा देवी (45 वर्ष) पत्नी रमेश वर्मा से पूछा कि किसका मकान है. मीरा देवी ने कहा की मेरा मकान है. उसके बाद एक बदमाश ने दूसरे बदमाश से ठोक देने को कहा. इस पर एक बदमाश ने मीरा देवी के पेट में सटा कर गोली मार दी. गोली लगते ही मीरा देवी गिर कर तड़पने लगी. शोर पर आस पास लोग पहुंचते तब तक तीनों बदमाश स्कूटर से भाग निकले. अस्पताल में इलाज के दौरान मीरा देवी ने घटना की आप बीती बताई. इलाज के दौरान मीरा की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया.
