रसड़ा(बलिया)। कोतवाली थानाक्षेत्र के रसड़ा-बलिया मार्ग के सिंगही चट्टी के पास शुक्रवार की अपरान्ह टेम्पो-बाइक के टक्कर में टेम्पो व बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचारार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गम्भीर स्थिति देख सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. पूरा (अठिलापुरा) गांव निवासी घूरभारी (55) टेम्पो पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी बीच अंकित (28) पुत्र सदाफल निवासी मोलनापुर बिल्थरारोड बाइक से रसड़ा के तरफ से वापस अपने गांव के लिये लौट रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे टेम्पो व बाइक टकरा गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.