सहतवार(बलिया)। बद्री नाथ सिंह चौराहे के पास शनिवार को तीन बजे के लगभग बाइक लेकर भाग रहे एक मोटर साईकिल चोर को लोगों ने पकड़ कर सहतवार पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.
बताया गया कि एक युवक बद्री नाथ सिंह चौराहे के पास स्थित सहारा बैक के पास एक युवक बाइकों मे चाभी लगाकर लाक खौलने की कोशिश कर रहा था. अगल बगल के कुछ लोग युवक की गतिविधि को देख रहे थे. चार बाइकों का लाक नही खुला. पाँचवे बाइक में चाभी लगाया तो खुल गया. जैसे ही बाइक पर चढकर युवक ने स्टार्ट की, लोग दौड़कर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.