दुकान आवंटन को लेकर हुई बैठक में हंगामा

रसड़ा (बलिया) | विकास खण्ड के नव गठित ग्राम सभा हथुई स्थित मन्दिर पर शनिवार को ग्राम सभा की  खुली बैठक  सार्वजनिक सस्ते गल्ले दुकान की आवंटन के  लिए बीडीओ प्रभारी एडीओ एसटी आनन्द कुमार चौरसिया की देख रेख में सम्पन्न हुई.

इसे भी पढ़ें – इतवार को बलिया की लेटेस्ट खबरें

बैठक शुरू होते ही गहमा गहमी के बीच राशन की दुकान के लिये आठ दावेदार थे. लेकिन मुख्य दावेदार प्रेम चन्द चौरसिया एवम् चन्द्र भान राजभर के बीच चुनाव हुआ, जिसमे प्रेम चन्द के पक्ष में 104 महिलाएं 92 पुरुष थे, जबकि चन्द्र भान के पक्ष में 102 महिला 81 पुरुष थे. गिनती हो जाने के  पुनः मतगणना के लिये विरोधी पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा के बिच कोई अधिकारी निर्णय नहीं दे पाये. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की बैठक में इसलिये हंगामा कराया गया है की दुकान का आवंटन गोपनीय तरीके से कर लिया जायेगा. बैठक में एडीओ पंचायत शिव जी दुबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरेन्द्र राम,  रामनाथ राम, हरिराम मास्टर, श्रीकिशुन, अनिल गिरिजा आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय शंकर राजभर तथा संचालन ग्राम विकास अधिकारी बलिराम यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें – काशी से मांझी तक गंगा का रौद्र श्रृंगार, दहला बलिया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’