BREAKING NEWS : बलिया। 2013 का रिकार्ड टूटा, ट्रेनों का रूट डाइवर्ट – बलिया में गंगा के जलस्तर का 2013 का रिकार्ड टूटा. दो सेमी प्रति घंटे बढ़ रहा जलस्तर. रविवार को कभी भी टूट सकता है 2003 का रिकार्ड. अब बाढ़ के चलते जिले में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. दुबेछपरा में हाई एलर्ट जारी. सभी से मुस्तैद रहने की अपील. शनिवार को रात छपरा बलिया के बीच गौतम स्थान पर रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण ट्रेन बंद हो गई हैं. वाराणसी की तरफ से गाजीपुर वाया बलिया से होते हुए छपरा (बिहार) की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है. वहीं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बलिया-वाराणसी तक का जारी रहेगा. छपरा की तरफ से भी बलिया होते हुए वाराणसी की ओर जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों का परिचालन सिवान, भटनी होते हुए डाइवर्ट किया गया है. वजह कि बिहार स्थित गौतम स्थान- छपरा के बीच रेल पटरी पर पानी चढ़ चुका है.