बैरिया(बलिया)। भारतीय नव वर्ष का स्वागत व होली मिलन समारोह ग्रापए सदस्यों ने रविवार को उत्साह पूर्ण माहौल में मनाया. इस अवसर पर कुँवर कटरा बैरिया में तहसील क्षेत्र के पत्रकार उपस्थित होकर उत्सव मनाए.
होली मिलन समारोह में नव सम्बत्सर का स्वागत करते हुए सदस्यों ने हास परिहास करते हुए हिन्दू नव वर्ष का स्वागत किया. सदस्यों ने हास्य रस से भरी कविताये सुनाकर उपस्थित सदस्यों को गुनगुनाने, मुस्कुराने औऱ ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. होली मिलन समारोह में श्रीनाथ सिंह नेताजी, वीरेंद्र मिश्र, विश्वनाथ तिवारी, मुखिया जी, सतेन्द्र पाण्डेय,अनिल सिंह , मनन पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, करुणा सिंधु दुबे, अखिलेश पाठक, गुप्तेश्वर पाठक, रविन्द्र मिश्र, आनन्द मोहन मिश्रा, सुरेश मिश्र, विद्या भूषण चौबे, हरेराम यादव, अर्जुन साह, समेत सभी पत्रकार मौजूद रहे।कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के बैरिया इकाई अध्यक्ष सुधीर सिंह व संचालन सुधाकर शर्मा ने की.