रेवती (बलिया)। नगर के वार्ड नंबर 2 स्थित दलित बस्ती में सोमवार की देर सायं एक 28 वर्षीय विवाहिता की सर्पदंश से मौत हो गई. उक्त वार्ड निवासिनी सुनीता 28 वर्ष पत्नी अजय पासवान उर्फ घोष सोमवार की तड़के करीब 4 बजे जगने के पश्चात घर में झाड़ू लगा रही थी. इसी बीच उसे सांप ने उसे डस लिया. परिजन काफी देर तक झाड़ फूंक कराते रहे. तत्पश्चात सुनीता को लेकर बांसडीह रोड स्थित अमवा की सती माई स्थान ले गए. जहां स्थिति बिगड़ने के पश्चात जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बावजूद इसके परिजन सुनीता के जीवन की आस लिए मांझी एक तांत्रिक के यहां ले गए. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.