बलिया। बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह रविवार को गड़वार में आयोजित सभा के दौरान बयान देकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने रविवार को एक जनसभा में कहा कि “वह ऐसे लोगों को पाकिस्तानी मानते हैं, जो भारत माता की जय बोलने से कतराते हैं.”
#WATCH Ballia: Bairia BJP MLA Surendra Singh said' aise logon ko Pakistani kehta hun jo Bharat Mata ki jai bolne se katrate hain' (25.02.18) pic.twitter.com/lZX3D3MIZ2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 26, 2018
उन्होंने कहा कि मातृभूमि पर पैदा होने के बाद भी अपने देश को मां की श्रेणी में नहीं रखने वाले की राष्ट्र भक्ति संदिग्ध होती है. सोमवार को चट्टी चौराहों पर उस भाषण की चर्चा चल रही है.