लखनेश्वरडीह स्थित श्रीहरि विष्णु भगवान मंदिर प्रांगण में हनुमत प्रतिष्ठित्मक यज्ञ

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह स्थित श्रीहरि विष्णु भगवान मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में महाबली हनुमानजी मूर्ति की स्थापना 25 फरवरी को की जायेगी. हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन चल रहा है. जहां यज्ञाचार्य पं. राकेश चौबे शास्त्री के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा संपूर्ण इस धार्मिक महा अनुष्ठान को संपन्न कराया जा रहा है.

इस मौके पर लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से वैदिक मन्त्रों की अनुगूंज से पूरा किला क्षेत्र ही भक्तिभावना से सराबोर है. यजमान की भूमिका रसड़ा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह निर्वहन कर रहे है. भगवान हनुमानजी जी की मूर्ति का वैदिक मंत्रो के बीच अभिषेक कराया गया. जानकारी हो की प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह महाबली हनुमान जी के मंदिर निर्माण के लिये संकल्प लिये थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उनके इस पुनीत कार्य में प्रमुख देवकी सिंह, सुभाष सिंह, भोला सिंह, नथुनी सिंह, लाखन सिंह के साथ विष्णु मंदिर के महंत दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा के साथ राघव जी उर्फ बैध, शिवशंकर दास, रमेश सिंह यादव, वीरेंद्र आदि अपना सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहे है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE