घिरता देख चोरों ने की फायरिंग, एक घायल

सहतवार थाना क्षेत्र के मंगीत छाप डेरा की है घटना

सहतवार(बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया के मंगीत छाप के डेरा पुरवा में बृहस्पतिवार की रात हथियार बन्द चोर गाय चुरा कर ले जाने लगे. खटपट की आवाज पर गृहस्वामी जाग गया और बाहर निकल चोर चोर हल्लाचाया. शोर सुन जुटे ग्रामीण चोरों का पीछा करने लगे. अपने को घिरता देख चोर गाय को छोड़ कर भागने लगे और पीछा कर रहे लोगों पर फायरिंग झोंक दी. जिसमे एक गोली चोरो का पीछा कर रहे मंगीतछाप के डेरा पुरवा निवासी राजकुमार राजभर 28 वर्ष पुत्र सर्वदेवराजभर के पैर मे लग गयी. यह देख पीछा कर रहे लोग वहीं रुक कर 100 डायल पुलिस को सूचना देते हुए घायल को इलाज के लिए ले गए.

घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि मंगीतछाप के डेरा पुरवा निवासी शैलेन्द्र तुरहा पुत्र स्व मुन्ना तुरहा बृहस्पतिवार के शाम को अपनी जर्सी गाय को खिला पिलाकर पलानी में बाँधकर बगल की पलानी में सो गया था. रात्रि मे 11-30 बजे के लगभग खटर पटर की आवाज सुन कर उसकी नीद खुल गयी. उसने देखा कि आठ दस की संख्या मे हथियार बन्द बदमाश पलानी के पास खड़े है।कुछ लोग बाहर खड़े है. उसमे धीरे उठकर निकलकर बाहर भाग गया और शोर मचाने लगा. चोर चोर की आवाज सुनकर अगल बगल लोग दौड़कर आने लगे. बदमाश अपने को चारे तरफ से घिरते देख गाय छोड़कर भागने लगे. लोगो ने चोरों को पीछा करना शुरु कर दिया. घर से अभी दो तीन सौ मी पीछा किये होगे कि चोर अपने घिरते देख फायर कर दिये. जिससे मंगीतछाप के डेरा पुरवा निवासी राजकुमारराजभर 28 वर्ष पुत्र सर्वदेव राजभर को पैर मे गोली लग गयी. जिससे वह गिरकर तड़पने लगा. गोली लगते देख लोग चोरो का पीछा करना छोड़कर 100 नं पर पुलिस को सुचित कर घायल राजकुमार राजभर उठाकर ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गये. मौके पर पहुंचे 100 डायल पुलिस व सहतवार थानाध्यक्ष जांच पड़ताल किए तथा जिस दिशा मे चोर भागे थे , दूर तक तलाश की लेकिन उनके हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’