दुबहड़ (बलिया)। वन विभाग के रेंज अंतर्गत आने वाले दुबहड़ और बेलहरी ब्लाक में क्षेत्र के रेंजर कभी नहीं आते. लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का मन बनाया है. उनका कहना है कि छाता रेंज का कार्यालय इन दो ब्लॉकों के गांव में ही होना चाहिए. जबकि विभाग ने इसका भी कार्यालय वन विभाग के जिला कार्यालय जिराबस्ती के प्रांगण में ही खोल रखा है. जहां पर बैठकर रेंजर अपना सभी काम तो करते हैं. लेकिन इस क्षेत्र की जनता को जब कोई काम पड़ता है, तो वह काफी परेशानी उठाकर वन विभाग के जिराबस्ती स्थित कार्यालय पर जाते है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने मांग किया है कि वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय दुबहर बेलहरी ब्लाक के गांव में ही होना चाहिए. ताकि रेंजर जो महीनों क्षेत्र में दर्शन नहीं देते हैं वह रोज आ सके.