रसड़ा(बलिया)। सुप्रिया न्याय मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार की शोक शभा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर तहसील प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस पर पहुचकर 9 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम को सौंपा. चेताया कि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो न्याय मोर्चा के सहयोग से परिजन आन्दोलन को बाध्य होंगे. मजबूरन आत्मदाह करने पर विवश होगा.
मांग पत्र में मांग किया कि मृतक छात्रा सुप्रिया वर्मा कि परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख दिए जाने, स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य पर कार्रवाई के साथ-साथ सुप्रिया वर्मा की मूर्ति रसड़ा में सरकारी धन से लगाए जाने, अवैध संचालित स्कूलों को संचालन रोकने हेतु संचालित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया है. इसके पूर्व मृतक छात्रा के घर सदस्यों में शोक शभा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर छात्र नेता रवि शंकर यादव, सुनील मौर्या, संतोष वर्मा, सनी यादव आलोक कुशवाहा, गुड्डू मुशर्रफ, छठु यादव, तबरेज आलम, संजीत मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे.