नगरा (बलिया)। ब्लाक संसाधन केंद्र नगरा पर शुक्रवार को एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के बीच उनके लिए उपयोगी उपकरण वितरित किया गया. वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने कहा कि दिव्यांग बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी है. बस उन्हें सहयोग एवं सम्मान देकर निखारने की जरूरत है. समारोह में 16 ह्वील चेयर, 18 ट्राई सायकिल, 11 कैलिपर्स, 7 बैशाखी, 20 स्मार्ट केन, 74 श्रवण यन्त्र सहित तमाम दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए. मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह, परिषदीय शिक्षक एवं इंटिरेन्ट शिक्षक मौजूद रहे.