आटा में रबर के चूर्ण की शिकायत, खाद्यसुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने लिया सेम्पल

बलिया। शहर के चौक सिनेमा रोड स्थित एक दुकान में रविवार को आटे के पैकेट में रबर का चूर्ण होने की शिकायत मिलने पर खाद्यसुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा. छापेमारी की खबर सुन बाजार में हलचल मच गयी. टीम अलग-अलग सामानों का सैंपल लेकर सील किया.

लोहापट्टी निवासी अंकित कुमार ने रविवार को जिला अधिकारी से शिकायत की कि चौक सिनेमा रोड़ स्थित एक दुकान से 5 किलो का कुमार छाप आटे का पैकेट खरीदा था. आटा गूंथते समय रबर का चूर्ण जैसा पदार्थ आटे में था. जिसकी शिकायत दूरभाष से जिलाधिकारी को दी. जिलाधिकारी द्वारा लिखित शिकायत उपलब्ध करवाने को कहा गया. अंकुर ने ओकडेनगंज चौकी में दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत की. शिकायत प्राप्त होते ही सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर खाद्यसुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव के देखरेख में दुकान पर छापा मार कर दुकान में रखे सभी समानों का सैंपल लेकर सील बंद कर दिया. इस दौरान टीम में खाद्यसुरक्षा एवं औषधि प्रशासन नरेन्द्र कुमार, चंद्रप्रकाश यादव, विपिन कुमार सहित ओकडेनगंज के चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’