लोकनायक के गांव से शुरू की साइकिल यात्रा, जाएंगे दिल्ली तक
बैरिया (बलिया)। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम यादव शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव से अपनी मांगों को लेकर लोकनायक को माल्यार्पण कर दिल्ली तक के सायकिल यात्रा पर निकल पड़े. जयप्रकाश नगर से उनकी सायकिल का कारवां श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचा. वहां पर छात्र नेताओं ने सायकिल यात्रा का स्वागत किया.वहां से यात्रा बैरिया तिराहे पर पहुंचा. जहां यात्रा में शामिल लोगो ने राधेश्याम यादव के साथ द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले पूर्व विधायक स्व. मैनेजर सिंह के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. बैरिया तिराहे पर यात्रा के उद्देश्यों के बारे में राधेश्याम यादव ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य सबको एक समान शिक्षा व्यवस्था के लिए जन जागरण व सरकार से यह मांग मनवाना है. उनका कहना था कि हमारे जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक सबसे पहले अपने आश्रितों को जो जिस कक्षा के छात्र हों, सरकारी विद्यालयों में पढ़ने के लिए अनिवार्य रूप से भेजें. अगर वह खुद ऐसा करने लगेगे तो सरकारी विद्यालयों की बिगड़ी व्यवस्था खुद ब खुद सुधर जाएगी.
राधेश्याम यादव ने बताया कि लोकनायक की जन्मभूमि से शुरू हुई यह यात्रा बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ होते हुए दिल्ली पीएमओ कार्यालय तक जाएगी. श्री यादव ने इस यात्रा में सहयोग व समर्थन की अपील भी की. उनके साथ मुलायम यादव, अरूण, डिम्पल, विनोद, नित्य प्रकाश सिंह, राजेश साहू, उमेश साहू, संजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.