रसड़ा (बलिया)। नगरा मार्ग की स्थिति राघोपुर गांव के समीप सवारी से भरी टेंपो की डीसीएम से शनिवार की दोपहर जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमे सवार दो महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जिसमे 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
रसड़ा से सवारी भरकर टेम्पू नगरा जा रही थी कि डीसीएम ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. आसपास के लोगों ने रोते बिलखते घायल यात्रियों को टेम्पू से बाहर निकाला. टेम्पू में सवार नगर के हॉस्पिटल रोड निवासी श्रवण कुमार 38 वर्ष, उत्तर पट्टी निवासी शम्भू मौर्य 28 वर्ष, मोती रानी 25 वर्ष पत्नी विजय प्रताप, नगरा थाना के सोनापाली निवासी बृजनाथ शर्मा 50 वर्ष व इसी थाना के तिलकारी निवासी प्रेमलता 25 वर्ष पुत्री लालचंद, कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सूरज राजभर 17 वर्ष पुत्र टुनटुन राजभर, अठिलापुरा निवासी रमेश कनौजिया 50 वर्ष घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. इलाज के दौरान श्रवण कुमार, शम्भू मौर्य, प्रेमलता, सूरज राजभर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.