शहीदों के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी-अरुण सिंह

दुबहड़(बलिया)। सीमा की रखवाली कर रहे वीर सैनिकों की शहादत के बाद सरकार मुआवजे के साथ-साथ उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दे. उक्त बातें पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने दुबहर डेरा निवासी शहीद लांस नायक आरके यादव के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कही.
उन्होंने कहा कि सेना के जवान अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं. इनसे बड़ा देश भक्त कोई नहीं. ऐसे में सरकार केवल मुआवजे की घोषणा कर अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकती. इसके लिए उनके परिवार का कैसे भरण-पोषण हो. पेंशन के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी उनके परिजनों को मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में लगे पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी हर हाल में पेंशन दिया जाना चाहिए. ताकि सेवा समाप्ति के बाद अपना जीवन निर्वाह आसानी से कर सकें. इस मौके पर उन्होंने चंदौली के जवान के शहीद होने पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने कि भगवान से प्रार्थना की. इस मौके पर घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर, अड़रा के बलदेवजी गुप्ता, रामदेव मिश्रा, सोनू पांडे, भृगु नाथ यादव आदि लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’