रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नगहर गांव में सोमवार की देर शाम में 5 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 15 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.
सरस्वती पूजा में मां सरस्वती का कपाट खोलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें पूर्व प्रधान महेंद्र राम तथा दूसरे पक्ष से धनंजय प्रताप सिंह, राजेंद्र यादव, गोलू गोंड, बदन गोंड, विकास् खरवार 14 वर्ष पुत्र घूरा खरवार घायल हो गए. पूर्व प्रधान महेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया. वहीं प्रधान आत्मा सिंह की तहरीर पर 11 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.