चौपाल लगा कर दी गई मिशन अन्त्योदय लाभ योजना की जानकारी

बिल्थरारोड(बलिया)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी मिशन अंत्योदय लाभ योजना अंतर्गत चयनित सीयर ब्लाक के 15 गांवो में से सोमवार को बुद्धिपुर गांव में एक चौपाल लगी. चौपाल में मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा रहे. चौपाल में सीआरओ त्रिभुवन विश्वकर्मा ने सरकार द्वारा अंत्योदय योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ने शिक्षा, गांव का विकास, गांवो की समस्या, आवास व बृद्धा पेन्शन आदि के बारे में बताया. इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी पीएन तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश कुमार, एडीओ पंचायत छोटेलाल, ग्राम प्रधान मुहम्मद सादिक, प्रमोद पांडेय आदि काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’