

रसड़ा(बलिया)। स्थानीय नगर के वार्ड नं 20 बनियाबांध मोहल्ले में सोमवार की रात घर के सामने खड़ी बाइक चोरी चली गईं. कोतवाली क्षेत्र के डेहरी निवासी मनोज कुमार राम पुत्र हरिद्वार राम अपने परिवार समेत बनिया बांध निवासी रामाशंकर यादव के मकान में रहते हैं. सोमवार की रात्रि ग्लैमर बाइक यूपी 60 जे 0459 से बाजार करके अपने क्वार्टर के पास बाइक खड़ी करके अंदर चले गये. बाहर निकलें तो बाइक ना देख उनके होश उड़ गए. घटना की तहरीर पीड़ित द्वारा कोतवाली में दे दी गई है.
