आंदोलन की धमकी के बाद सीएचसी दुबहड़ में हुई दो चिकित्सकों की तैनाती

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्रीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की तैनाती हो ही गई. ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य दुबहड़ में चिकित्सकों के अभाव में मरहम पट्टी तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने चिकित्सकों की तैनाती के लिए आंदोलन की धमकी दी थी. जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने दुबहड़ सीएचसी में दो नए एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. जिसमें बाहर से आए धर्मेंद्र कुमार यादव एवं मोहसीना बेगम ने अपना योगदान देते हुए कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस संबंध में बताते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए उक्त अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’