स्वामी विवेकानंद ने सभी धर्मों के प्रति आदर भाव रखने की सीख दी

सिकंदरपुर(बलिया)। डाक बंगला प्रांगण में भाजपा के तत्वाधान में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर थे. उन्होंने सभी धर्मों के प्रति आदर का भाव रखने की शिक्षा दी. पूर्व मंत्री राजधारी ने कहा कि उन्होंने समाज को अंधविश्वासों से सावधान रहने की सीख दिया. उनका नारा था ‘उठो जागो लक्ष्य को हासिल करो’, निडर बनो बलवान बनो दुर्बलता से बचो, कारण कि दुर्बलता महापाप है. कहा कि वह जीवन पर्यन्त राष्ट्रीय एकता व भारत के नव जागरण हेतु कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक गर्जना करते रहे. उन्होंने स्वामी के संदेश को आत्मसात करने व समाज व राष्ट्र के हित में काम करने की सभी को सलाह दिया. विभाग प्रचारक सुरजीत कुमार ने कहा कि उन्होंने सभी धर्मों की एकता विश्व शांति का संदेश पूरी दुनिया को दिया. हिंदू धर्म एवं भारत की महानता का स्मरण विश्व को कराया. विद्यासागर उपाध्याय  लक्ष्मण सिंह, गिरिजेश मिश्र, भुवाल सिंह, दयाशंकर प्रजापति, राकेश गुप्ता, कन्हैया मिश्रा, आदि ने विचार रखा. अध्यक्षता परमेश्वर प्रजापति व संचालन भोला सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’